अग्रवाल सभा के वेबसाइट में आपका स्वागत है

अग्रवाल सभा, रांची आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है | सुविधा संम्पन्न चार तल्लो का अग्रसेन भवन झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची के बीचो- बीच स्थित है | भवन की देख-रेख हेतु सेवाधारी कर्मचारी सदैव मुस्तैद है | साफ़ - सफाई के लिए भवन की विशेष व्यवस्था है | व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अध्यक्ष, मंत्री, कार्यकारिणी समिति एवं विभिन्न उपसमितियां निरंतर सक्रिय रूप से जुट रहते है |

अध्यक्ष (श्री पवन कुमार पोद्दार)

"सभा के सक्रिय मंत्री है और विगत दस वर्षो में इन्होने अपनी कर्मठता एवं कार्यकुशलता से सभी का मन जीत लिया है | जेसीज की नर्सरी में इनके अन्दर लीडरशिप के गुण विकसित हुए और अग्रवाल सभा में पुष्पित हो रहे है | इस युवा कार्यकर्ता से समाज को ढेर सारी अपेक्षाएं है |".

मंत्री (श्री कौशल कुमार)

सेठ जमनालाल बजाज जयंती भवन सभागार में मनाई गई। इसमें काफी संख्या में सदस्यों की सहभागिता रही। स्मृति प्रेरणा समिति के संयोजक श्री प्रभाकर 4. अग्रवाल व सह संयोजक श्री अमर अग्रवाल ने सक्रिय योगदान दिया।

Read More

World belongs to humanity, not this leader, that leader or that king or prince or religious leader. World belongs to humanity.

-- HIS HOLINESS the
DALAI LAMA

हमारे ऊल्लेखनीय कार्य

Organize Group Marriage

Social Work

Philosophy

Social Activity

ऊल्लेखनीय कार्य